a. |
छात्रों को छात्रावास में आने-जाने की समय सीमाओं की पालना करनी होगी जो छात्रावास अधीक्षक दवारा निर्धारित की जायेगी। |
b. |
छात्रावास में कहीं भी छात्रों को किसी प्रकार का भोजन आदि बनाने / पकाने की मनाही होगी। |
c. |
छात्रों को किसी भी प्रकार से अंडा,मांस / मछली / सिगरेट / शराब / नशा आदि का सेवन करना पूर्णत वर्जित होगा। |
d. |
छात्रों दवारा छात्रावास में रहकर शोर-गुल करने, ऊँची आवाज में रेडियों / टीवी आदि चलाने व छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान करने पर पूर्ण पाबन्दी होगी। |
e. |
छात्रावास में प्रवेशित छात्रों के अतिरिक्त बाहरी किसी भी व्यक्ति को में ठहरने की अनुमति नहीं दी जायेगी। यदि बाहर से उनके परिचित या पेरेन्टस आते हैं तो उनसे छात्रावास के बाहर / रिसेप्शन में मिल सकेंगे। |
f. |
छात्रों को अपना वाहन निर्धारित पार्किग स्थल पर ही रखना होगा। तथापि वाहन की चोरी की जिम्मेदारी संस्थान/ छात्रावास की नही होगी। |
g. |
छात्रावास अधीक्षक एवम छात्रावास की प्रबन्ध समिति के सदस्यों तथा दिगम्बर जैन अतिशय श्री महावीरजी की प्रबन्धकारिणी कमेटी के सदस्यों दवारा किसी भी दिन छात्रावास व छात्रावास के कमरों आदि का निरीक्षण किया जा सकेगा। |
h. |
छात्र को आवंटित कमरे में किसी प्रकार की टूट-फूट होने सामान खो जाने या अन्य कोई हानि होने पर छात्र से उचित राशि की वसूली छात्रावास अधीक्षक दवारा की जायेगी। |
i. |
समय समय पर छात्र दवारा की गई शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा की जावेगी। समीक्षा उपरान्त यदि यह पाया जाता है कि किसी छात्र दवारा समुचित प्रगति नहीं की जा रही है तो उस छात्र को छात्रावास खाली करने का आदेश दिया जावेगा। |
j. |
प्रत्येक छात्र का कर्तव्य होगा कि यदि किसी कारणवश व रात्रि में छात्रावास से बाहर रहना चाहता है तो इसकी लिखित सूचना वह छात्रावास अधीक्षक को देगा। |
k. |
छात्रावास के कमरे के अन्दर दीवार पर कील, पोस्टर आदि लगाने की अनुमति नहीं होगी। अतिआवश्यक होने पर छात्रावास अधीक्षक को सूचित कर सहमति लेनी होगी। |
l. |
कचरा कमरे में रखे कचरा पात्र में इकटृा करना होगा।कचरा कमरे में रखे कचरा पात्र में इकटृा करना होगा। |
m. |
कमरे के बाहर गेलेरी / पोर्च में चप्पल जूते एवं अन्य सामान नहीं रखा जायेगा तथा कपड़े आदि गेलेरी / पोर्च में सुखाना वर्जित होगा। |